विगत कई दिनों से सलूम्बर शहर सहित जिले में कई जगह चोरियों की वारदाते हो रही थी जिस पर
सलम्बरपो97225
-:प्रेसनोट:- 26-12-2024:-
राजेश कुमार यादव पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के निर्देशन में रात्रि के समय मे मकानो व दुकानो मे चोरी करने वाले अन्र्तराज्यीय गैंग का खुलासा 1 अभियुक्त गिरफतार
मन राजेश कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर द्वारा जिला सलुम्बर मे चोरी की बढती घटनाओ को लेकर चोरी की वारदातो का पर्दाफाश करने के लिये जिले के थानाधिकारियो को विशेष दिशा निर्देश दिये गये थे जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलुम्बर श्री बनवारी लाल मीणा एवं श्री हेरम्ब जोशी वृताधिकारी वृत सलुम्बर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सलुम्बर मनीष खोईवाल के नेतृत्व में थाना सलुम्बर एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम द्वारा निरन्तर 3-4 माह से हो रही चोरी की घटनाओ की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का निरक्षण कर घटनास्थल के आसपास के 100 से अधीक स्थानो के सीसीटीवी फुटेज व सदिग्धो के आने जाने वाले मार्गो के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये टीम द्वारा संदिग्ध एंव पुर्व मे चालानशुदा करिब 100 से अधिक लोगो से पुछताछ करते हुए सम्पत्ति सबंधित अपराधो मे चालानशुदा अपराधीयो पर विशेष निगरानी रखते हुए अपराधीयो की गतिविधीयो के बारे मे जानकारी प्राप्त करते प्राप्त करते हुए सीसीटीवी फुटेल मे दिखाई दिये सदिग्ध की तलाश करते हुए टीम द्वारा अथक प्रयास से एक बदमाश को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई जिसपर बदमाश द्वारा अपने साथीयो के साथ मे रात्रि के समय मकानो व दुकानो मे चोरी कर सोने चांदी के जैवरात चुराने की वारदातो को कबुल किया है। उक्त अभियुक्त द्वारा राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, छतिसगढ, हिमाचल प्रदेश मे भी चोरी की वारदात करना कबुला है।
घटना विवरण दिनांक 15.12.2024 को प्रार्थी श्री उंकारलाल पिता टोडरमल खटीक उम्र 55 वर्ष पेशा प्राईवेट नोकरी निवासी खटीकवाडा सलुम्बर थाना सलुम्बर ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट दी कि दिनांक 05.12.2024 साय को मे प्रार्थी अपने घर ताला लगाकर कल्याणपुर अपनी पुत्री के मकान के वास्तु मे गया था आज दिनांक 08.12.2024 को सुबह 10.30 बजे सलुम्बर घर वापिस आया तो देखा कि मकान का ताला टुटा हुआ था अन्दर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त था कपडे बिखरे हुये थे मेरी सचित निधि 300000/- तीन लाख मेरी मृतक पत्नि के सोने के गहने, सोने की चुडिया वजनी सवा दो तोला नंग 4 सोने का बोर वजनी आधा तोला सोने की टोकरी वजनी एक तोला, सोने की रखडी वजनी आधा तोला कान की सोने की कडिया वजनी आधा तोला, सोने की नाक की बाली वजनी एक तोला सोने के टॉप्स वजनी आधा तोला चांदी की चुडिया नंग 4 वजनी 5 तोला, पायजब दो जोडी वजनी 47 तोला चांदी के कडे वजनी 35 तोला चांदी की बिछीया वजनी 3 तोला, चांदी के हाथफुल दो जोडी वजनी 10 तोला इसके अलावा और भी कई गहने गायब मिले। अतः श्रीमान से सादर निवेदन है कि अज्ञात चोरो ने रात्रि को मेरे घर का ताला तोडकर सोने चांदी के गहने चुरा लिये इतला करता हूं कार्यवाही करावे । वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 284/2024 धारा 331 (4) 305 बीएनएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
दौराने अनुसंधान थाना हाजा पर गठीत टीम द्वारा निरन्तर प्रयास करते हुए घटनास्थल के आप पास 100 से अधीक सीसीटीवी फुटेज खंगाले एंव संदिग्धो के आने जाने वाले रास्तो के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले दौराने तलाश टीम ने सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे सदिग्ध की तलाश की करते हुए टीम द्वारा सादे वस्त्रो मे संदिग्धों की विशेष निगरानी रखी गई। टीम द्वारा अथक प्रयास से बलवीरसिह उर्फ बलवीर पिता पर्वतसिह जाति सरदार उम्र 26 साल निवासी जुई तलाई गलियाकोट थाना चितरी जिला डुगरपुर को डिटेन किया जाकर मनौवेज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई पुछताछ पर अभियुक्त ने अपने साथी भाई रघुवीर सिंह पिता पर्वत सिंह निवासी जुई तलाई
गलियाकोट थाना चितरी जिला डुगरपुर हाल मेहसाना गुजरात व अजय सिंह पिता कल्याण सिंह निवासी उमरती जिला बडवानी मध्यप्रदेश के साथ मे उक्त वारदात के साथ में सलुम्बर मे 6 चोरी की वारदात करना कबुला हे व साथ मे ही जयसमंद व उदयपुर प्रतापनगर में सुबह मे व गुजरात के दाहोद छतिसगढ मे चोरी की वारदात करना कबुला हे अभियुक्त बलवीर सिंह द्वारा अपने भाई व परिवार की सहायता से चोरी करना व चोरी किये गये माल को बेचना पाया गया है अभियुक्त से और भी वारदातो का खुलासा होने की संभावना है।
खुलासा वारदात
- निमेश निमा गांधी चौक सलुम्बर के मकान में चोरी
- सालगीया शेलेन्द्र कुमार शर्राफा सलुम्बर सोने चांदी की दुकान में चोरी
- प्रतापनगर थाना क्षेत्र के ओस्तवाल नगर उदयपुर मे मोर्निंग वॉक पर निकली दम्पति के घर के ताले तोडकर सुबह में चोरी करना
- गुजरात दाहोद मे चोरी करना
- सलुम्बर मे रात्रि मे बाईक चुराना
- खटीक वाडा सलुम्बर मे उंकारलाल के मकान के ताले तोड चोरी करना
- खटीकवाडा सलुम्बर मे मांगीलाल खटीक के मकान दुकान मे चारी करना
- रोशन पांचाल आर्शीवाद गार्डन के मकान में चोरी करना
- जयसमंद मे मकान के ताले तोडकर चोरी करना
- बस्सी मुख्य सडक पर ताले तोड चोरी का प्रयास करना हे
तरिका वारदात-
उक्त अभियुक्तगण शाति प्रवृति के होकर रात्रि को अपने मोबाईल बंद कर घटना करने से पहले अपने वाहर दुर खड़े करके दुसरी बाईक वाहन चोरी कर चोरी की वाहन से रात्रि मे व सुबह मे मकानो व दुकानो में चोरी करते है व चोरी के पश्चात चोरी के वाहन को पुनः छोडकर भाग जाते हे अभियुक्तगण मोटर साईकिल की व घरो की ताले चाबीयां बनाने का काम करते है जिससे मोटर साईकिल व घरो के ताले तोडकर चोरी कम समय मे चोरी की वारदाते कर भाग जाते है।
गिरफ़्तारशुदा गुणवत्ता-
बलवीरसिह उर्फ बलवीर पिता पर्वतसिह जाति सरदार उम्र 26 साल निवासी जुई तलाई गलियाकोट थाना चितरी जिला डुगरपुर
गठित पुलिस टीम –
1 श्री मनीष खोईवाल थानाधिकारी थाना सलुम्बर
- श्री परमेश्वर पाटीदार थानाधिकारी थाना चितरी जिला डुंगरपुर
- श्री निलेश कुमार उ.नि. थाना सलुम्बर
- श्री जिवतराज एएसआई थाना सलुम्बर
- श्री विक्रम सिंह हेड कानि 135 थाना सलुम्बर
- श्री प्रवीण सिंह 574 थाना सलुम्बर
- श्री गणेशाराम कानि 1048 थाना सलुम्बर
- श्री हेमेन्द्र सिंह कानि 674 साईबर सैल सलुम्बर